पिछले Alif LAILA kahani shahezaad aur shaheryaar मे आपने पढ़ा के किस तरह धोका खाने के बाद राजकुमार शाहेरयार अपने शहर के सारी लड़कियों को एक एक कर के कत्ल करता रहा और प्रजा मे भय पैदा होगया इससे आगे आज हम आप को बताएंगे । अगर आपने इससे पहेले वाली कहानी नहीं पढ़ी तो Alif LAILA kahani part1 को पढ़ ले ।
शाहेरयार के वजीर की भी 2 लड़कियां थी जो बहुत सुंदर और बुद्धिमान थी । बड़ी बेटी का नाम शाहेजाद था और छोटी का नाम दिनाज़ाद था । शाहेरयार ने उनको काही देख लिया और वजीर से कहा के मैं तुम्हरे लड़की के साथ शादी करना चाहता हूँ वजीर ये सुन कर काफी परेशान रहने लगा । और एक दिन अपने बाप को दुखी देख कर शहजाद ने अपने पिता के दुख का कारण पूछा । वजीर ने अपनी बेटी को शाहेरयार के बारे मे बात दिया के वो तुमसे शादी करना चाहता है ।
Alif LAILA kahani shahezaad aur shaheryaar ki Kahani
अपने पिता से ये बाते सुन कर शहजाद ने अपने बाप से कहा के पिता जी मैं शाहेरयार से शादी करना चाहती हूँ । ये सुन कर बाप ने हैरत से कहा के बेटी क्यूँ अपने आप को मौत के घाट उतरना चाहती है वो शहरयार हर रोज एक लड़की को मार देता है । मैं जीते जी तुझे उससे शादी करने के लिए हाँ नहीं बोल सकता बेटी शहजाद अपने पिता से बोलती है के पिता जी आप को परेशान मत हो मैं शाहेरयार की कुरुरता को हमेशा के लिए खत्म कर दूँगी ।
पिता ने कहा के तुम नहीं कर सकोगी मुझे डर है के तेरा हाल भी उस व्यापारी के गधे जैसे न हो । जिस तरह उसे अपनी अज्ञानी की सजा मिली थी शहजाद ने कहा पिता जी मुझे वो गधे की कहानी बताओ । पिता ने वो कहानी सुनानी शुरू की ।
अज्ञानी गधा और बैल
एक सौदागर बहुत धनी था वो जानवरों की भाषा को भी जनता और सुन सकता था । एक दिन उसने गधे और बैल की बाते सुनी । बैल ने गधे से कहा के तुम कितने किस्मत के धनी हो मई रोज हल चलता हूँ और तुम रोज आराम करते हो । गधे ने कहा मेरी बात मानो तुम भी आराम कर पाओगे । कल काम के वक्त बीमार बन जाना मालिक तुमसे काम नहीं लेगा । बेल को प्रस्ताव पसंद आया उसने उसी तरह किया । सौदागर ने दोनों की बाते सुन ली थी ।
दूसरे दिन नौकर ने सौदागर को बताया के बैल बीमार है । सौदागर ने कहा आज गधे को लेके जाओ मजदूर ने वही किया गधे ने दिन भर कांम कर के शाम को घर वापस आया तो बैल ने धन्यवाद कहा के तुम्हारी वजह से आज मैं पूरे दिन विश्राम कर पाया । गधे ने मन मे सोचा क्या बताओ अपने सुझाओ के कारण ही आज वो फस गया ।
वजीर ने कहा बेटी तू भी इस गधे की तरह अपने आप को और अपने जीवन को खतरे मे डाल रही है । शहजाद ने कहा अब्बा आप फिक्र न करे आगे बताए उस गधे का क्या हुआ । वजीर ने कहा के अगली सुबह बैल और गधे मे फिर बात हुई बैल ने कहा के मैं आज भी बीमार रहूँगा गधे ने कहा के ऐसा मत करना मालिक ने कहा है के अगर बैल बीमार रहा तो उसे कत्ल कर दिया जाएगा इसलिए आज काम को चले जाओ वरना जान को खतरा है । सौदागर ये बाते सुन कर हस पडा आज उसके साथ उसकी पत्नी भी थी जब उसने सौदागर को हस्ते देखा तो पूछा क्यूँ हस रहे हो पति ने बैल और गधे की बाते पत्नी को बताया । पत्नी ने पूछा आपको कैसे पता वो क्या बाते कर रहे है सौदागर ने कहा के मैं ये राज नहीं बात सकता अगर बताया तो मेरी जान को खतरा है । ये सुन कर पत्नी ने रोना शुरू कर दिया और कहा के आप बहाने बना रहे हो । अगर आपने नहीं बताया तो मैं आप को मार दूँगी ।
सौदागर परेशान हो गया पास मे ही एक मुर्ग और कुत्ता आपस मे बाते कर रहे थे के मुर्गा बहुत हस रहा था और बोल रहा था आज मालिक का आखरी दिन है बताया तो भी मौत नहीं बताया तो पत्नी मार देगी । कुत्ते ने कहा के हाँ सही कह रहे हो । मुर्गे ने कहा मालिक एक बीवी को नहीं संभाल पा रहे मई कई मुर्गियों को संभालता हूँ जो मेरी बात नहीं मानती उनकी पिटाई कर देता हूँ । ये बात सुन कर सौदागर ने हंटर उठाया और पत्नी को पीटना शुरू किया कुछ ही देर मे पत्नी ने पैरों मे गिर का माफी मांगी और कहा के अबसे कभी नहीं पूछूँगी । वजीर ने बेटी की तरफ देख कर कहा के बेटी अगर तुमने जिद्द की तो मुझे भी सौदागर की तरह हंटर से तुम्हर पीटना पड़ेगा । शहजाद मे कहा के पिता जी अगर मेरी जान लड़कियों को बचाने के लिए चली भी जाती है तो मुझे पछतावा नहीं होगा ।
बेटी की जिद्द से हार कर वजीर ने बदेशह से कहा के आज रात आप की मेरी बेटी से शादी होगी । शाहेरयार ने कहा के तुम जानते हो न मैं हर सुबह मार देता हूँ । वजीर ने कहा महाराज मुझे इस बात का ज्ञान है । अगले दिन शहजाद और शाहेरयार की शादी हो गई
Alif LAILA kahani shahezaad aur shaheryaar की कहनी मे क्या वजीर की बेटी शहजाद अपने मकसद मे कामयाब हो पाएगी ? इसके लिए अगले चैप्टर को पढे