आईपीएल सीजन 2024 के 7th मैच मे चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम मे खेले जाने वाला मुकाबला रात 7.30 को होने वाला है । CSK VS GT Dream 11 Predictionकी बात करे तो इस मैच मे हम ग्राउन्ड और पिच के अनुसार और प्लेयर से प्लेयर की बैटल के अनुसार टीम बनाना सही रहेगा । जो इस आर्टिकल मे बताया गया है ।
पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीत कर चेन्नई सुपर किंग अपने होम ग्राउन्ड का पूरा फाइदा उठाने की कोशिश करेगी । CSK VS GT Dream 11 Prediction की बात करे तो मे ज्यादा चेंज देखने को नहीं मिलेंगे । दोनों टीमे अपनी उसी 11 के साथ उतरेगी जो पिछले मैच मे उन्होंने ली थी।
CSK VS GT playing 11
गुजरात टाइटन ने मुंबई को हरा कर और चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को हरा कर आईपीएल 2024 की शुरुवात की थी । दोनों टीमे अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ना चाहेगी । और वही काम्बनैशन के साथ खेलना चाहेगी जो पहेले खेले थे । इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के पास घरेलू मैदान का फाइदा होगा । मुस्तफिजूर रहेमान ने पिछले मैच मे शानदार गेंदबाजी कर के बैंगलोर के टॉप ऑर्डर को तहेस नहेस किया था जिसके बाद उनसे वही उम्मीद फिर से चेन्नई के टीम लगाएगी ।
चेन्नई की बात करे तो अपना पहेल मैच खेल रहे रचिन रविद्र ने शानदार बल्लेबाजी की थी साथ ही कप्तान ऋतुराज भी शानदार फॉर्म मे है ऐसे मे गुजरात के गेंदबाजों को अधिक महनत करना पड़ेगा । अगर दोनों टीम के प्लेइंग 11 की बात करे तो वो इस प्रकार होगी।
CSK संभावित प्लेइंग 11: ऋतुराज गाइकवाड़ ( कप्तान ) , रचिन रविद्र , अजिंक्य रहाने , डरैल मिचेल ,रविद्र जडेजा ,समीर रिजवी , एमएस धोनी , दीपक चहर , मेहीश थीकक्षणा , मुस्तफिरजूर रहेमान ( इम्पैक्ट शिवम दुबे ) , तुषार देशपांडे
GT संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल ( कप्तान ), वृद्धिमान साहा ,साई सुदर्शन , विजय शंकर , डेविड मिलर , अजमातुलह ओमार्जाइ , राहुल तेवटया , रशीद खान , उमेश यादव , रवीसरिणीवसन सई किशोर , स्पेंसर जॉनसन
चिदंबरम स्टेडियम मे किसे मिलेगी मदद ?
CSK VS GT Dream 11 Prediction से पहेले अक्सर लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते है के इस मैदान मे किसे मदद मिलेगी और बल्लेबाजी करना आसान है या नहीं ऐसे कुछ सवाल का जवाब हम देंगे इस मैदान के अनुसार और पिछले कुछ मुकाबलों मे हुए परिणाम के अनुसार ।
पिच की बात करे तो मैच के शुरुवात मे बल्लेबाजों को कुछ मदद मिल सकती है जैसे जैसे गेम आगे जाएगा गेंद पुरानी होती है इस पिच पर स्लो गेंदबाज और स्पिनर गेम मे आते है और पिच स्पिननर को काफी मदद करती है । फास्ट बोलर की बात करे तो नई बाल से फास्ट गेंदबाज को मदद मिल जाती है मगर गेंद पुरानी होने पर तेज गेंदबाज को मदद नहीं मिलती ।
चिदंबरम स्टेडियम की बात करे तो यह पिछले 2 मैच मे पहेले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 बार और लक्ष का पीछे करने वाली टीम ने 1 मुकाबला जीत है । जिसमे उच्चतम स्कोर 184/4 है जो इंडियन टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2018 मे बनाए थे , वही अगर सब से कम स्कोर की बात करे तो 166/4 जो इंडियन टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2012 मे बनाए थे ।
चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल मैच रिकार्ड
- टोटल खेले गए मैच:77
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत :46
- लक्ष का पीछा करते हुए जीत :31
- अधिकतम स्कोर : चेन्नई सुपर किंग ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ 246/5बनाए थे 2010 मे
- सब से कम स्कोर :70/10 बनाए थे राजस्थान रॉयल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साल 2019 मे
- सफल रन चेस :पंजाब किंग्स ने 201 /6 का सफल रन चैस किए था चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2023 मे
- लोवेस्ट टोटल का बचाव :128/8 का सफलता पूर्वक बचाव किया था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2018
CSK vs GT हेड टू हेड
चन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के हेड तो हेड मुकाबले इस प्रकार है ।
- टोटल 5 मुकाबले दोनों टीम ने खेले है
- जिसमे से 3 मुकाबले गुजरात ने जीते है
- चन्नई ने 2 मुकाबले जीते है
रिकार्ड के अनुसार गुजरात चन्नई पर भारी पडी है
की प्लेयर
इस मैच मे आपको कुछ की प्लेयर मैच मे बड़ा इम्पैक्ट छोड़ सकते है और अपना धाक जमा सकते है ऐसे मे कुछ ऐसे प्लेयर हम यह बताएंगे जिन को आप अपनी ड्रीम टीम मे रख सकते है ।
D. मिचेल
D. मिचेल गजब के अल राउंडर है वो अपना छाप इस मैच मे छोड़ सकते है । गजब की हिटिंग अबिलिटी के साथ D. मिचेल बड़े स्कोर बनाने मे क्षमता रखते है । और किसी भी सिचूऐशन मे अपनी टीम को जीत दिला सकते है ।
रचीन रवींद्र
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रचीन रवींद्र अपनी प्रतिभा पहले ही मैच मे दिखा चुके है रचीन रवींद्र बहुत ही उम्दा प्लेयर है और पावर प्ले मे टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है । पिछले मैच मे रचीन रवींद्र ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और इस मैच मे भी वो अपने इसी अंदाज को आगे लेके जाने का दम रखते है ।
साई सुदर्शन
गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन हर मैच मे अपना बेस्ट देने की कोशिश करते है पिछले मैच मे शानदार बल्लेबाजी के द्वारा उन्होंने मैन ऑफ दा मैच दिया गया था ।
CSK VS GT Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 के लिए जो टीम हम बनाएगे वो ग्राउन्ड और पिच के अनुसार होगी और चन्नई और गुजरात के हेड टू हेड रिकार्ड के अनुसार होगी
CSK VS GT Dream 11 Prediction मेघा कॉन्टेस्ट के लिए
- विकेट कीपर: वृद्धिमान साहा
- बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान ) , गाइकवाड़ , साई सुदर्शन
- ऑल राउंडर :रवींद्र जडेजा , रचित रवींद्र(वाइज़ कप्तान ), अजमातुलह ओमार्जाइ
- बोलर: मुस्तफिजूर रहेमान , रशीद खान ,एस जॉनसन ,आर. साई किशोर
CSK VS GT Dream 11 Prediction हेड टू हेड के लिए
- विकेट कीपर :वृद्धिमान साहा
- बल्लेबाज :शुभमन गिल , डी. मिचेल , गाइकवाड़(वाइज़ कप्तान ), मिलेर
- ऑल राउंडर :रविद्र जडेजा , रचिन रवींद्र , ओमार्जाइ (कप्तान )
- बोलर :मुस्तफिजूर रहेमान , एस ठाकुर , रशीद खान
फाइनल वॉर्ड
इस लेख मे हमने आप के लिए रिसर्च कर के CSK VS GT Dream 11 Prediction बताई है आप अपने अनुसार टीम चुन सकते है अगर पोस्ट पसंद आती है तो हमारे पेज IPL 2024को फॉलो करे