hindi muhabbat shayri

kkr gambhir | कोलकाता के लिए क्या लकी हो सकते है गंभीर ? | Gautam Best For kkr IPL 2024

Photo of author

By Mr-Mimu

kkr gambhir | कोलकाता के लिए क्या लकी हो सकते है गंभीर ? | Gautam Best For kkr IPL 2024

Mr-Mimu

आईपीएल 2024 कोलकाता नाइट राइडर के लिए बहुत ही खास होने वाला है । kkr gambhir का बॉन्ड काफी लकी मन जाता है । और इस बार 2024 मे IPL 2024 के लिए गौतम गंभीर ने मेंटोरशिप संभाली है ।

आईपीएल के इतिहास मे कोलकाता नाइट राइडर को 2 बार अपनी कप्तानी मे ट्रॉफी जीतने वाले हुनेहार गौतम गंभीर इस साल 2024 मे कोलकाता के लिए नए रोल ने नजर आएंगे kkr gambhir रीलैशन बहुत मजबूत है जिसके लिए KKR ने अपने टीम से गौतम गंभीर को मेन्टर के तौर पर अपने टीम से जोड़ा है ।

kkr gambhir

क्या है kkr gambhir फैक्टर

गौतम गंभीर सब से पहेले कोलकाता से साल 2011 मे जुड़े थे । शाहरुख खान की ओनर्शिप वाली कोलकाता नाइट राइडर ने गौतम को 2011 के नीलामी मे महंगी कीमत पर खरीद था और गौतम गंभीर ने अपने टीम के फैसले को उसके अगले साल ही सही साबित करते हुए साल 2012 मे आईपीएल को पहेली बार आईपीएल का टाइटल दिलाया ।

गौतम गंभीर ने उसके बाद 2014 मे फिर से कोलकाता को चैम्पीयन बनाया और साबित किया के kkr gambhir का क्या लक फैक्टर है । कोलकाता की टीम उनके जाने के बाद कभी भी टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए वो एक लौते ऐसे कप्तान थे ने जिसने कोलकाता नाइट राइडर को 2012 और 2014 मे चैम्पीयन बनाया था ।

साल 2018 मे गौतम गंभीर कोलकाता से अलग हो गए और अपनी पुरानी टीम दिल्ली मे वापस चले गए थे और वही उन्होंने अपना आखरी लीग मैच खेले । और साल 2022 मे आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जॉइन्ट के लिए मेन्टर अपॉइन्ट किए गए और अपनी टीम को उन्होंने दोनों बार प्लेऑफ मे जगह दिलाई।

अब साल 2024 मे कोलकाता ने वापस अपने मेन्टर को अपने टीम से जोड़ लिया है क्या इस बार kkr gambhir चलेगा ये देखन काफी मजेदार होने वाला है ।

कोलकता नाइट राइडर है कितनी तयार ?

अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर पिछले कुछ सालों मे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं पर पाई है और ऐसे मे साल 2024 के लिए गौतम गंभीर का आना उनके लिए कितना सही साबित हो सकता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा । इस बार टीम को प्लेऑफ़ मे ले जाने की ज़िम्मादारी आंद्रे रसेल और रिंकू सिंग के अलावा नए विकेट कीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के उपेर भी रहने वाला है ।

इस साल टीम ने कुछ नए धाकड़ खिलाड़ी अपने टीम से जोड़े है जिनमे मिशेल स्टार्क को आईपीएल इतिहास का सब से महेंगे प्राइस मे खरीद कर अपने टीम मे कोलकाता ने शामिल किया है 24 करोड़ की भारी रकम दे कर आईपीएल 2024 के लिए स्टार्क को अपनी टीम से जोड़ा है ।

इसे के साथ स्टार्क को ये साबित करने की ज़िम्मादारी भी होगी के उन्हे इतनी महेंगी रकम दे कर क्यूँ खरीद गया और अपनी तीखी गेंदबाजी ने कोलकाता के लिए विकेट लेने की जिम्मेदारी उनको अपने कंधे पर ले कर चलना पड़ेगा ।

इस साल सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से बहार हुए अय्यर के पास भी चयन आयोग को करार जवाब देने की ज़िम्मादारी होगी । पिछले काफी दिनों से सुर्खी मे बने रहने वाले श्रयस अय्यर को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कान्ट्रैक्ट से निकाल दिया था और डमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी जिसके बाद उनके नाम को काई दिनों तक बड़े बड़े टीवी चैनल पर दिखाया गया था ।

kkr gambhir क्या काम करेगा ?

वैसे तो कोलकाता नाइट राइडर के पास काफी सारे मैच विनर खिलाड़ी है मगर जो लक गौतम के आने से उनके साथ होगा उसके चलते ये देखन जरूर मजेदार बन जाएगा के क्या गौतम इस बार कोलकाता को प्लेऑफ़ की रेस मे सब से आगे रख सकते है । कोलकाता का पहेल मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर 23 मार्च 2024 शनिवार को हैदराबाद के साथ होना है । कोलकाता इस मैच को जीत कर अपनी कम्पेन को शुरू करना चाहेगी ।

गौतम गंभीर को इस बार अपने खिलाड़ियों पर काफी महनत करनी पड़ सकती है । कोलकाता नाइट राइडर के पास आंद्रे रसेल फिल साल्ट सुनील नारायण वरुण चक्रवरथी और कप्तान श्रयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है । साथ ही स्टार्क और शकीब के रूप मे शानदार बोलिंग विकल्प भी मौजूद है ।

फाइनल वर्ड

क्या आपको लगता है इस बार आईपीएल मे kkr gambhir फैक्टर काम करेगा ? और क्या कोलकाता नाइट राइडर अपनी जगह प्लेऑफ़ मे बना पाएगी कमेन्ट मे जरूर बताए । और ऐसी ही शानदार जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट epickahani.com को फॉलो करे

Leave a Comment