आईपीएल 2024 की सुरुवात हो चुकी है और मुंबई इंडियन के फॉर्मर कप्तान Rohit Sharma संडे 24 मार्च को गुजरात टाइटन के विरुद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे अपनी नई पारी का आगाज करेंगे । इस बार रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के भार के बिना मैदान मे नजर आएंगे और ओपनिंग करते नजर आएंगे ।
आईपीएल मे रोहित शर्मा का फॉर्म कभी भी इतना खास नहीं रहा है । आईपीएल इतिहास के 16 सीजन मे सिर्फ एक बार Rohit Sharma ने 500 रन किसी सीजन मे स्कोर किए थे । वर्ष 2013 मे रोहित शर्मा ने एक सीजन मे 538 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस को अपना टाइटल भी जीतया था ।
Rohit Sharma की आईपीएल की खराब फॉर्म क्या बदलेगी ?
मुंबई इंडियन के पूर्व कप्तान Rohit Sharma क्या इस साल अपनी आईपीएल की खराब फॉर्म को सुधार पाएंगे ये देखन काफी रोचक होने वाला है । इस साल मुंबई इंडियन ने उन्हे कप्तानी से हटा कर उनका ध्यान बल्लेबाजी मे केंद्रित करने की कोशिश की है । रोहित शर्मा बिना कप्तानी के भार के इस आईपीएल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे क्या वो अपना खराब फॉर्म सही कर पाएंगे ? ये सवाल का जवाब GT vs MI के मुकाबले मे देखने को मिल सकता है ।
रोहित शर्मा की कप्तानी मे मुंबई इंडियन ने 5 बार आईपीएल का खताब अपने नाम किया मुंबई ने इस साल गुजरात से हार्दिक पाण्ड्य को ट्रैड किया और मुंबई का नया कप्तान बनाया है । देखना ये होगा के नए कप्तान के साथ मुंबई इंडियन किस तरह से खेलते है और हार्दिक की कप्तानी मे रोहित शर्मा किस तरह से खेलेंगे ये भी देखने लायक होगा ।
रोहित शर्मा इस साल कितने रन बना सकते है आप हमारे पोस्ट मे कमेन्ट कर के बता सकते है । मुंबई के पास रोहित के अलावा ईशान किशन और सूर्य कुमार जैसे बड़े नाम मौजूद है जो के आईपीएल मे अच्छा प्रदर्शन करते है ।